|  | 
| Ind vs SA highlights 3rd t20 2023 | 
इंडिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया है और तीन मैच की सीरीज को बराबर पर छोड़ा है। भारत में कुल 201 रन बनाए इसके जवाब में साउथ अफ्रीका chase नहीं कर पाई और मैच को हार गई। साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 95 रन बनाए और ऑल आउट हो गई।
ind vs sa highlights 3rd t20 2023:
यह मैच साउथ अफ्रीका में हो रहा है सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था भाई है मैच भारत में आसानी से जीत लिया।
आज मैच की अभी तक की स्थिति को देखा जाए तो इंडिया एक बहुत अच्छी स्थिति में है SA ne टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने काफी अच्छी बल्लेबाज करी।
जयसवाल ने खेली अच्छी पारी। बनाए अच्छे रन।ind vs sa highlights 3rd t20 2023।
इंडिया की तरफ से यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही अच्छी पारी खेली  जायसवाल में 60 run banaye। तथा सूर्यकुमार यादव ने अपना शतक कंप्लीट किया।
सूर्यकुमार ने बनाया शतक।ind vs sa highlights 3rd t20 2023।।
सूर्यकुमार यादव जो कि इस मैच के कप्तान है। उन्होंने middle ऑर्डर में आकर बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करी और बहुत ही कम गेंद पर अपना शक को पूरा किया।
जयसवाल ने 41 गेंद में sixty रन बनाएं  6 चौक तथा चार छक्के भी लगाए। यह उनकी तरफ से बहुत ही अच्छी पारी थी
दूसरी तरफ अगर सूर्यकुमार की बात की जाए उन्होंने भी 56 गए तो पर 100 run बनाए जिसमें उन्होंने साथ चौके और आठ छक्के लगाए।
शुभमण गिल ने किया निराश।ind vs sa highlights 3rd t20 2023
आज फिर से सुमन गिल ने निराश किया और वह डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए।
Kuldeep yadav ne liye 5 wicket:
कुलदीप यादव ने बहुत ही अच्छी बोलिंग की और पांच विकेट चटकाए उनकी इतनी अच्छी गेंदबाजी के कारण ही भारत ने साउथ अफ्रीका को केवल 95 रन पर ऑल आउट कर दिया।
ind vs sa highlights 3rd t20 2023 Score।
भारत ने यह मैच बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया है भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  201 रन बनाए जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका के आठ विकेट सिर्फ  95 रन पर ही आउट हो गए थे ।
इसके चलते साउथ अफ्रीका यह मैच बहुत ही बुरी तरीके से हार गई और भारत ने साउथ अफ्रीका को परास्त करके सीरीज में बराबरी कर ली आपको बता दें कि यह तीन मैच की ही सीरीज है।
ind vs sa highlights 3rd t20 2023 । कहां देखें हाइलाइट्स।
यह मैच हॉटस्टार पर दिखाई जा रहा है। और इसकी हाइलाइट्स भी हॉटस्टार पर ही उपलब्ध होगी जिन्हें आप सीधे हॉटस्टार एप्लीकेशन पर जाकर देख सकते हैं या फिर आप नीचे दी गई हॉटस्टार की लिंक से ओपन कर सकते हैं
ind vs sa highlights 3rd t20 2023 link:
ind vs sa highlights Teams:
India - यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह , जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा , अर्शदीप सिंह ,मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव।
South Africa : वीजा हेंड्रिक्स, मत थे ब्रीड, मार्क्रम , हेनरी क्लासेन ,डेविड मिलर,  फरीरा,हैडली फील्ड , केशव महाराज लिजर्ड विलियम्स, तबरेज शमसी ।
आशा करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉक ind vs sa highlights 3rd t20 2023 अच्छा लगा होगा। टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट, ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए कृपया करके इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
धन्यवाद।
 
0 टिप्पणियाँ