Mahindra XUV 300 2024 facelift
Mahindra XUV 300 2024 facelift
हेलो! ताजा खबर में आपका स्वागत है। इस blog में Mahindra XUV 300 2024 facelift के बारे में बात करने वाले हैं ।आपको बताना चाहेंगे कि महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 300 सीरीज में नए फीचर्स ऐड करने जा रही है यह 2024 में जल्दी लॉन्च होने वाली है।

हाल ही में Mahindra XUV 300 2024 facelift  की कुछ तस्वीर में सामने आई जो की लीक्ड तस्वीरें मानी जा रही है ऐसा मानने को मिल रहा है कि महिंद्रा xuv300 में नए फीचर्स की भरमार होने वाली है कुछ नए फीचर्स जैसे की नए बड़े टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम ,नई डिजाइन और कई अदर फीचर्स मिलने वाले हैं।

Mahindra XUV 300 2024 facelift new features:

Mahindra XUV 300 2024 facelift
Mahindra XUV 300 2024 facelift
Mahindra XUV 300 2024 facelift model mein Kai naye features देखने को मिल सकते हैं । देखने से लग रहा है  कि इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं ।फीचर्स जैसे की फ्रंट ग्रील डंपर इस नए मॉडल में मिलने वाला है।एलईडी light round shape mein, "LED fog light" मिलने वाला है। इस गाड़ी की अभी कोई भी क्लियर पिक्चर देखने को नहीं मिली है जो भी इमेज देखने को मिली है वह उतनी क्लियर नहीं है इसलिए इसकी सारी डिजाइन अच्छे से नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि अगर इसके अभी आए मॉडल की बात करें तो यह पुरानी मॉडल से काफी अच्छा देखने में लग रहा है।

अंदर केबिन की बात करें तो इसमें कई नई चीज देखने को मिल रही है फेसलिफ्ट बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम के साथ देखने को मिल रहा है जिसको बहुत ही नए डिजाइन में डिजाइन किया गया है। स्टीयरिंग व्हील को देखने से लग रहा है कि नए वाले मॉडल में नई स्टेरिंग बिल अलग डिजाइन से देखने को मिल सकती है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी सीट भी प्रीमियम होने वाली है।

पोटेंशियल एडिशन की बात करें तो फ्रंट सीट पर वेंटीलेटर देखने को मिल सकता है । 360 degree कैमरा देखने को मिल सकता है एवं वायरलेस चार्जिंग भी एक ऐसा फीचर है जो कि हम इस नए मॉडल में एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

Mahindra XUV 300 2024 facelift Features:

इस नहीं जेनरेशन महिंद्र एक्सयूवी 300 फेशियल लिफ्ट 2024 में 10 इंच टच स्क्रीन इनफोर्टमेंट सिस्टम डाला गया है जो कि पहले Mahindra xuv700 मॉडल में उपलब्ध था। तो ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा इस सिस्टम को xuv300 में भी डालने वाला है। इसके साथ-साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट , ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल ,इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ अब और लाइटिंग और पीछे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलने वाले हैं।

Mahindra XUV 300 2024 facelift engine:

महिंद्रा xuv300 2024 में शायद इंजन में कोई भी चेंज देखने को नहीं मिलेगा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका आने वाला मॉडल भी से पुराने वाले इंजन जैसा ही रहेगा इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 200 nm की Torque जनरेट करता है 109बीएचपी के साथ वह देखने को मिल सकता है।
तथा दूसरा इंजन जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन है 115 बीएचपी के साथ जो कि लगभग पे 300 nm की Torque जनरेट करता है यह दो इंजन इसमें देखने को मिलने वाले हैं।

Mahindra XUV 300 2024 facelift Safety features:

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करी जाए तो इसमें सेफ्टी को काफी ध्यान रखा गया है । इसमें 360 डिग्री कैमरा उपलब्ध कराया गया है । इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है तथा उसके साथ-साथ सेक्स एयरबैग भी मिल रहे हैं जो की ट्रैवल्स को काफी से फूल करने वाले हैं ।
रिवर्स पार्किंग सेंसर भी उपलब्ध है उसके साथ-साथ हाल एसिस्ट हल डिसेंट भी उपलब्ध कराया गया है।

Mahindra XUV 300 2024 facelift launch date in India:

Mahindra XUV 300 2024 मॉडल की बात करी जाए तो यह है जल्द ही देखने को मिल सकता है इसको लॉन्च करने की डेट 2024 में रखी गई है इस मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra XUV 300 2024 facelift price in India:

नुमान लगाए जा रहा है कि इस मॉडल की प्रिंस लगभग 10 से 15 लाख की रेंज में होने वाली है।



Also read:



आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग  Mahindra XUV 300 2024 facelift अच्छा लगा होगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट में अपना फीडबैक जरूर भेजें।
धन्यवाद।