-Vivo x100 Pro 5G
-Vivo x100 Pro 5G

Vivo x100 Pro 5G launch date in India:

Vivo Smartphone कंपनी अपने kart में जल्द ही एक और मोबाइल ऐड करने वाली है जी हां हम बात कर रहे हैं Vivo x100 Pro 5G जो की इंडिया में जल्दी लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं और जल्द ही इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट है वो Vivo x100 और वो Vivo x100 pro,बात करते हैं इस मोबाइल की डिटेल स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Vivo x100 Pro 5G launch date in India:

इस मोबाइल फोन के वेरिएंट को चीन में काफी पसंद किया जा रहा है। और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है की है मोबाइल इंडिया में दिसंबर  2023 के महीने के अंत तक आ सकता है।

Vivo x100 Pro 5G  Processor:

-Vivo x100 Pro 5G
-Vivo x100 Pro 5G

जब भी किसी स्मार्टफोन की आधुनिकता को देखा जाता तो यूजर सबसे पहले मोबाइल के प्रोसेसर पर ध्यान देता है Vivo x100 pro 5G के इस स्मार्टफोन में Media tech dimensity  9300 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो की बहुत ही अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड देता है। इतना अच्छा प्रोसेसर होने पर स्मार्टफोन में हैवी प्रोसेसिंग भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें 12gb रैम भी उपलब्ध है।

Vivo x100 Pro 5G  Display in Indian version:

-Vivo x100 Pro 5G
-Vivo x100 Pro 5G

Vivo कंपनी ने इस फोन में बहुत ही धाकड़ डिस्प्ले use की है। यह डिस्प्ले बड़े साइज में है। 6.78 इंच की डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। Vivo x100 pro 5G के स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो वह लगभग 1260 * 2800 है। जो की 453pi के साथ में उपलब्ध कराया गया है।

Vivo x100 Pro 5G Camera:

Vivo x100 Pro 5G
-Vivo x100 Pro 5G

Vivo x100 pro 5G में बहुत ही अच्छे कैमरे का इस्तेमाल किया गया है इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। तीनों कमरे 50 MP के हैं। वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा,अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा एवं telephoto कैमरा।

इस स्मार्टफोन में बहुत ही अच्छा सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है जो कि लगभग 32 मेगापिक्सल है। प्राइमरी कैमरा 8k रेजोल्यूशन है जो की 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इन सब फीचर्स के साथ में इस स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही धाकड़ दिखाई देता है।

Vivo x100 Pro 5G with battery and charge:

Vivo x100 Pro 5G
-Vivo x100 Pro 5G

स्मार्टफोन की बैटरी एक ऐसी चीज होती है जिसपर यूजर का सबसे पहले ध्यान जाता है। इस चीज को ध्यान रखते हुई Vivo x100 Pro 5G में 5400 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो की 100W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

फुल चार्ज होने के लिए तकरीबन 30 मिनट तक का समय लग सकता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर इस मोबाइल को 12 से 15 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर इसके बहुत ही अच्छे बैटरी बैकअप का फायदा लंबे समय तक उठा सकता। वह अपने मनपसंद कार्यक्रम लंबे समय तक देख सकता है।

Vivo x100 Pro 5G Price:

जैसे की आर्टिकल की शुरुआत में बताया गया था कि है मोबाइल चीन में लॉन्च हो चुका है। इंडिया में लांच होने जा रहे हैं। इंडिया में प्राइस अनाउंस नही किया गया हालांकि यह चीन में उपलब्ध है जिसका प्राइस रेंज 45000 Rsसे लेकर 60000 रूपये तक की कीमत में है। तो अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास रखी जाएगी

Vivo x100 Pro 5G Other Specifications:

  • Model name- Vivo x100 pro 5G
  • स्टोरेज- 256 gb.
  • चार्ज- 100W फ्लैश चार्जिंग
  • Dual सिम कार्ड
  • 5G नेटवर्क सपोर्टे,4G, 3G और 2G also available.
  • Fingerprint available.
  • Facelock available.

Also read - 



आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग  Vivo x100 Pro 5G launch date in India अच्छा लगा होगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट में अपना फीडबैक जरूर भेजें।
धन्यवाद।