-pic for representation

हैलो दोस्तो, ताजा खबर में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट के ज़रिए आपको आने वाले कुछ समय में भारत में लांच होने वाली कुछ Bikes और Cars के बारे में बताने वाले हैं। जो यूजर्स Cars और Bikes में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं यह पोस्ट उनके लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाली है। पूरी खबर जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बन रहें।

हीरो Mavrick 440 और Xtreme 125R:

Hero की MotoCorp जल्द ही इन दोनों मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। हीरो मोटर कॉर्प ने प्लान किया है कि वह जल्द ही जनवरी-फरवरी में en दोनों Bikes को लॉन्च करेगी। यह कंफर्मेशन हीरो की तरफ से किया गया है।

हीरो की ब्रांडेड मोटरसाइकिल Mavrick 440 हार्ले डेविडसन के साथ पार्टनरशिप में आ रही है। यह एक लगभग ₹2 लाख की होने वाली है। इसमें 440 cc का air cooled इंजन देखने को मिलेगा।

Mavrick 440

यह बाइक तकरीबन 27 hp और 38 nm की पावर जेनरेट कर सकती है। इस गाड़ी में हमको टेलीस्कोप फ्रंट फॉक्स और twin sided socks देखने को मिलेंगे। तथा इसका फ्रेम थोड़ा सा मॉडिफाई वजन में मिलेगा। जो की x440 में देखने को मिला था।

गाड़ी का फ्यूल टैंक काफ़ी मस्कुलर दिखने वाला है। तथा इसमें डुअल चैनल abs system भी देखने को मिलेगा।


Citroen C3 AT:

इस महीने के अंत तक Citroen कंपनी Citroen C3 AT को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। इस कार के लॉन्च होने से भारत में एसयूवी कार्स की गिनती बढ़ने जा रही है।

Citroen C3 AT

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट:

महिंद्रा xuv300 की सेल 2024 मार्च के महीने में होने वाली है।  इसकी बाहर की डिजाइन में थोड़े से चेंज देखने को मिल सकते हैं। जो की XUV 700 से इंस्पायर्ड है। इसका केबिन लगभग सेम होने वाला है जो हमको XUV400 प्रो में देखने को मिला था।

इस गाड़ी का इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में देखने को मिलेगा। हाल ही में इस गाड़ी की लीक्ड इमेज देखने को मिली थी। जिनको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी बाहर से डिजाइन xuv700 के जैसे होने वाली है।

xuv300

Toyota urban Cruiser Taisor:

मारुति सुजुकी फ्रंक्स का रिबेज्ड वर्जन जल्द ही टोयोटा द्वारा लांच किया जा सकता है। यह भारत में आने वाले कुछ महीनो में लांच हो सकता है। इस गाड़ी में पांच सीट होने वाली हैं।

यह एक कंपैक्ट SUV है जिसमें बहुत ही अच्छी पावर देखने को मिलेगी। इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल या फिर 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

Toyota urban cruiser taisor

Read more:


आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट "5 नई कार और बाइक जल्द होने वाली हैं लॉन्च" अच्छी लगी होगी और  "5 नई कार और बाइक जल्द होने वाली हैं लॉन्च" को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। Visit Again.