![]() |
mahindra xuv 300 |
Hello! ताजा खबर के इस लेख में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको कॉन्पैक्ट एसयूवी खरीदने के फायदे या नुकसान के बारे में बताने वाले हैं। अक्सर देखा जाता है कि जो लोग SUV खरीदना चाहते हैं। वह हमेशा इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं। कि उन्हें कॉन्पैक्ट एसयूवी खरीदनी चाहिए या फिर फुल SUV।
हम इस लेख में कंपैक्ट SUV के फायदे और नुकसान के बारे में ही डिस्कस करने वाले हैं। जिससे यूजर्स के बीच हो रही कन्फ्यूजन खत्म हो सके और वह अपना चुनाव बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं।
Compact एसयूवी की बात करें तो कंपैक्ट सुव को फुल एसयूवी की तुलना में कम चीज ऑफर की जाती हैं। लेकिन कंपैक्ट suv में कंफर्ट फुल एसयूवी के बराबर मिलता है।
देखा गया है कि यूजर्स के बीच में compact SUV को लेकर काफी क्रेज है। Compact SUV लोगों के दिल में स्थान बनाने में काफी हद तक सक्सेसफुल रहा है। लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग इसे खरीदने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि वह फुल SUV के साथ में जाएं या फिर कॉन्पैक्ट एसयूवी के साथ।
कॉम्पैक्ट Suv के नुकसान -
कॉम्पैक्ट SUV फुल SUV से छोटी होती है। तथा इसमें फुल SUV के तुलना में काम स्पेस और काम सीट होती हैं।
कॉम्पैक्ट एसयूवी के फायदे -
अक्सर फुल SUV सुकड़ी जगह से निकल नहीं पाती है। लेकिन Compact SUV को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह सुकड़े रोड से भी आसानी से निकल जाती है। फिर चाहे वह छोटी गलियां हो या फिर छोटे रास्ते।
कॉन्पैक्ट एसयूवी कभी भी ऐसे रास्तों में फसने की दिक्कत नहीं रहती है। और यूजर अपने ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को काफी अच्छे से इंजॉय कर पाता है। क्योंकि वह किसी भी रास्ते से इस गाड़ी को निकाल सकते हैं।
Power:
अगर पावर की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों में बहुत ही ज्यादा पावर होती हैं। हालांकि फुल SUV का इंजन कॉन्पैक्ट एसयूवी की तुलना में काफी पावरफुल होता है। लेकिन कॉन्पैक्ट एसयूवी का इंजन भी काफी पावर प्रदान करता है। यह दोनों गाड़ियां बहुत ही उबर खाबर या फिर बहुत ही खराब रोड़ों से काफी अच्छे तरह और आसानी तरीके से ट्रेवल कर सकती हैं।
भले ही कंपैक्ट सुव का इंजन फुल SUV से कम पावरफुल हो लेकिन वह काफी चीजों में फूल suv को भी टक्कर देती हुई दिखाई देती है कॉन्पैक्ट एसयूवी के साइज और weight के छोटे व कम होने से वह ऊंचाई वाले रास्तों में जैसे कि पहाड़ के रास्तों पर आसानी से चढ़ सकती है।
ऐसे रस्तों पर फूल suv को भी काफी समस्या आती हुई दिखाई देती है। लेकिन कॉन्पैक्ट एसयूवी ऐसी ऊंचाइयों पर आसानी से चल सकती है।
Design:
अभी डिजाइन की बात की जाए तो दोनों गाड़ियों की डिजाइन एक ही जैसी रहती है। हालांकि कंपैक्ट suv का साइज फुल suv से छोटा होता है। लेकिन डिजाइन में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता है।
Safety features:
सेफ्टी फीचर्स दोनों ही गाड़ियों में अक्सर लगभग same ही रहते हैं। सबसे बड़ा डिफरेंस बस इंजन का ही रहता है। बाकी सभी फीचर्स दोनों ही गाड़ियों में सेम ही देखे जाते हैं।
Compact SUVs in Market:
कॉन्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बात करें तो मार्केट में बहुत सारी कंपैक्ट suv गाड़ी मौजूद हैं। जैसे कि - टाटा nexon, मारुति सुजुकी, ब्रेजा, kia , seltos, हुंडई क्रेटा। ये सब गाड़ियां कॉन्पैक्ट एसयूवी का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण हैं।
Full SUVs in market:
फुल साइज एसयूवी में भी हमारे पास में बहुत अच्छे ऑप्शंस मौजूद हैं जैसे कि टोयोटा फॉर्च्यूनर, एंडवाइयर, महिंद्रा xuv300 आदि।
0 टिप्पणियाँ