Punch EV

हैलो दोस्तो, ताजा खबर में आपका स्वागत है। Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Punch EV लॉन्च कर दी है। Tata Motors जल्द ही इसकी डिलीवरी भी चालू करने वाली है। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा मोटर्स की punch EV आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है। इस पोस्ट में इसी कार के संबंध में बात करने वाले हैं। सारी डिटेल्स जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक जुड़े रहें।

टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा Punch EV ko भारतीय बाज़ार में 17 जनवरी को लांच कर दिया है। इसका स्टार्टिंग प्राइस 10.99 लाख रुपए रखा गया है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके सारे फीचर्स जाने के बाद ही अपना डिसीजन लें।


Tata Punch EV Configurations:

टाटा मोटर्स द्वारा कंफर्म किया गया है कि यह गाड़ी दो कॉन्फ़िगरेशन में देखी जाएगी। जिनकी रेंज 315 किलोमीटर तथा 221 किलोमीटर की रहेगी। इस गाड़ी के अंदर पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 के करीब है जो कि अपने क्लास की सभी गाड़ियों में सबसे ज्यादा है। 

इस गाड़ी की डिलीवरी जनवरी 22 से स्टार्ट कर दी जाएगी।


Tata Punch EV Price range:

Punch EV का स्टार्टिंग प्राइस 11 लख रुपए (बेस मॉडल) तथा 15 लाख रुपए (top model) रखा गया है।


Tata Punch EV Battery Pack and Charging:

टाटा punch EV दो बैट्री पैक ऑप्शंस में देखी जाएगी। 25kwh  और 35kwhलॉन्ग रेंज वेरिएंट 7.2 KW फास्ट home चार्जिंग ,दूसरा वेरिएंट 3.3 KW वॉल बॉक्स चार्जर के रूप में चार्ज होगी।


एक चार्ज पर चलेगी इतने किलोमीटर:

25kwh बैट्री पैक 315 किलोमीटर की रेंज देगी तथा 35kwh बैट्री पैक 421 किलोमीटर तक की रेंज देगी।


Punch EV Warranty:

बैट्री पैक पर कंपनी की तरफ से 8 साल की वारंटी या फिर 160000 किलोमीटर रेंज। किसी एक पर ही वारंटी avail की जाएगी।


यह गाड़ी दो ड्राइव ऑप्शंस के साथ में अवेलेबल है -

  • 20BHP, 190 nm torque vision
  • 80BHP, 114 nm torque vision


Tata Punch EV design:

टाटा की पांच EV में Nexon जैसी एलइडी लाइट बार देखने को मिलेंगे। इसका बंपर भी उसी के जैसा दिखने वाला है। इस गाड़ी में 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स हैं। तथा व्हील्स पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

गाड़ी में 360L बूट स्पेस है एवम 14 लीटर फ्रंट trunk मौजूद है जो बोनट के नीचे देखने को मिलेगा।


Tata Punch EV Safety features:

इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स के रूप में 6 एयरबैग का इस्तेमाल किया गया है। ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल तथा एक 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है। जो की प्रोटेक्शन में बहुत सहायता करेगा।

कंपनी की तरफ से बोला गया है कि यह पहली मशीन है जो की active ev आर्किटेक्चर पर बनाई गई है। इस गाड़ी को प्रोटेक्शन के तौर पर स्टील में डिजाइन किया गया है।

यह गाडी जीरो से 100 की स्पीड बस 9.5 सेकंड्स में पहुंच सकती है।


Also Read:



आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट "Tota Motors की कार Punch EV हुई लॉन्च" अच्छी लगी होगी और  "Tota Motors की कार Punch EV हुई लॉन्च" को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। Please visit Again.