![]() |
Hyundai creta facelift 2024 |
Hello! ताजा खबर में आपका स्वागत है। आपको बताना चाहेंगे कि Hyundai कंपनी भारतीय बाजार में एक और नई गाड़ी के वर्जन को अपडेट करने जा रही है। हुंडई कंपनी 2024 साल की शुरुआत में Hyundai creta facelift 2024 को लॉन्च करके करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह जनवरी महीने के एंड तक लांच कर दी जायेगी। बताना चाहेंगे कि हुंडई मोटर्स ने FIRST जेनरेशन हुंडई क्रेटा को 2020 में लॉन्च किया था।
आज हम इसी गाड़ी के बारे में डिस्कस करने वाले हैं।
Hyundai creta facelift 2024 design:
Hyundai motors ने Hyundai creta facelift 2024 के इस लेटेस्ट वर्जन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि अभी भारतीय मार्केट में इसे लॉन्च नहीं किया गया है। भारतीय मार्केट में इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई मोटर्स अपने इस Hyundai creta facelift 2024के नए वर्जन को भारतीय मार्केट में कुछ नई डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है। देखा गया है के Hyundai creta facelift में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसके फ्रंट साइड में कुछ बदलाव किए गए हैं।
इसके आगे की तरफ एक नई सिल्वर प्लेट, फोग लाइट और नई क्रोम फिनिशिंग के साथ में देखा जा सकता है। हेडलाइट के साथ-साथ इसमें led drl और राउंड शेप के ग्रिल मिलने वाले हैं।
हुंडई मोटर्स की आने वाली यह Hyundai creta facelift अभी वर्तमान में जो चल रही है उससे काफी अच्छी होने वाली है। इसमें कुछ अधिक फीचर्स भी ऐड किए जाने की संभावना है। जैसे कि पीछे की तरफ नया स्पीड प्लेट तथा इसे mixed टाइप के धातु से बने 18 इंच के टायर मिलने की संभावना है।
Hyundai creta facelift 2024 features:
उसके साथ-साथ 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं वायरलेस एंड्राइड के साथ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी मिलने की भी संभावना है। एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ धमदार लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल ऐसी कुछ सुविधा देखने को भी मिल सकती है। जो कि इसको बहुत ही अच्छा बनाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें और भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai creta facelift 2024 safety features:
![]() |
Hyundai creta facelift 2024 |
हर गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है जो कि इस गाड़ी में भी दिया गया है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कि पहले हुंडई वेरना में देखने को मिली थी।
Adas टेक्नोलॉजी के कुछ फीचर्स हैं जैसे के अन्दर लाइन से बाहर जाने पर वार्निग। तुरंत लाइन में वापस लेकर आना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जो कि इसे आगे और पीछे के टकराव से बचाएगा। ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम सिस्टम कुछ ऐसे नए सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।
Hyundai creta facelift 2024 में एयरबैग की सुविधा दी गई है। टायर प्रेशर को मॉनिटरिंग करने वाला सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , हिल डीसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा देखने को मिल सकते हैं जो कि इस कार को बहुत ही सेफ बनाते हैं।
Hyundai creta facelift 2024 Engine:
अगर इस कर के इंजन की बात की जाए तो इसके इंजन को तीन टाइप में दिखाया गया था।
1.5 l NA petrol:
- Power 150 torque 144 transmitter 6 speed MT, CVT.
1.5 l turbo petrol:
- Power 160 NM 253 transmitter 6 speed empty/7-speed DCT.
1.5 l diesel:
- Power 160 250 transmission 6-speed mt/6-speed AT.
Hyundai creta facelift 2024 Price:
Hyundai motors की आने वाली कार Hyundai creta facelift 2024 के प्राइस के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 11 से 12 लख रुपए रखी जा सकती है। लेकिन यह बोला जा रहा है कि इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं जिसकी वजह से इसकी कीमत पुराने Hyundai creta facelift 2024 मॉडल से ज्यादा हो सकती है।
Also Read -
Volkswagen Taigun discount। मिल रहा है 1.5 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट। जल्द ही करें बुक।
0 टिप्पणियाँ