MasterChef India 8 Winner
MasterChef India 8 Winner

एक बहुत ही लाजवाब ब्लाग में आपका स्वागत है । इस पोस्ट के जरिये आपको बताना चाहते हैं कि हाल ही में हुए मास्टर सेफ इंडिया 8 के विजेता घोषित कर दिए गए हैं जिसका फाइनल हाल ही में हुआ था। मास्टरशेफ इंडिया के इस बार के रहे जज रहे विकास खन्ना , रणवीर बरार और पूजा ढींगरा

जिन्होंने बहुत ही अच्छे से इस सीजन को जज किया। इसका आयोजन सोनी लाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया था जिसमें दुनिया भर से कुकिंग एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया और दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया सभी को एक अच्छे विजेता का इंतजार था जो की मोहम्मद आशिक बने हैं।

MasterChef India 8 winner prize money: - मोहम्मद आशिक को कितने पैसे मिले।

MasterChef India 8 Winner
MasterChef India 8 Winner
दोस्तो मोहम्मद आशिक जो कि इस बार के मास्टरशेफ इंडिया 8 के विजेता है उनको बहुत ही बंपर इनाम मिला है आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी है कि उनको 25 lakh रुपए का इनाम मिला है और उन्हें एक लाजवाब ट्रॉफी भी मिली है। 
जब मोहम्मद आशिक जो की मास्टरशेफ इंडिया 8 के विजेता हैं उनको यह ट्रॉफी मिली तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रह। वह बहुत ही ज्यादा खुशी दिखाई दे रहे थे और अपनी फैमिली के साथ में वहां पर मौजूद थे । उनकी फैमिली भी बहुत ज्यादा खुशी दिखाई दे रही थी।

Masterchef India 8 price winner मोहम्मद आशिक की यह तक पहुंचने की कहानी।

मोहम्मद आशिक एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं वह कर्नाटक के शहर मंगलौर के रहने वाले हैं। मोहम्मद आशिक बेंगलुरु में अपना एक जूस सेंटर चलते हैं । पिछले सीजन में उन्हें हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार में उन्हें मौका मिला और उसे मौके का पूरा फायदा उठाकर जीत हासिल की और मास्टरशेफ इंडिया 8 विनर बने।

मास्टरशेफ इंडिया 8 विनर मोहम्मद आशिक जीतने के बाद अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पाए और जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी:

MasterChef India 8 का खिताब जीतने के बाद मोहम्मद आशिक ने अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें इस सीजन में बहुत कुछ सीखने को मिला वह कई बार से ट्राई कर रहे थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था उन्होंने इस पल को सपने जैसा कहा और उन्होंने बताया कि यह सिर्फ उनकी जीत नहीं है यह हर उस इंसान की जीत है जो की एक मिडिल क्लास परिवार से आता है और अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा करने का सपना देखा है उसके लिए बहुत सारी मेहनत करता है।


 

Also Read:


आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट "MasterChef India 8 Winner" अच्छी लगी होगी और  "MasterChef India 8 Winner" को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। Visit Again.