![]() |
Panchayat season 3 first look |
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत सीरीज ने अपना गर्दा उड़ा दिया था। लोगों द्वारा पंचायत सीरीज के सीजन वन और सीजन 2 को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। पंचायत देखने वाले सभी दर्शन इसके सीजन 3 का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में उनके लिए एक अच्छी खबर आई है पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक आ चुका है। Panchayat season 3 first look बहुत ही गजब लग रहा है ।
Panchayat season 3 first look:
अमेजॉन प्राइम ने Panchayat season 3 first look अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रिलीज किया गया है। पंचायत वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी इसके चलते इसके सीजन 3 का फर्स्ट लुक अमेजॉन प्राइम में शेयर किया है।
फर्स्ट लुक में देखा जा सकता है कि पंचायत के में कास्ट जितेंद्र एक बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं और वह एक ग्रामीण इलाके में है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी शूटिंग ग्रामीण इलाके में ही की गई है जो की सीजन वन और सीजन 2 में भी देखने को मिला था।
![]() |
Panchayat season 3 first look |
अमेजन प्राइम ने Panchayat season 3 first look के दो फोटो शेयर किए हैं जिसमें हम पंचायत सीरीज के में रोल को देख सकते हैं इन दोनों फोटोस को देखकर दर्शकों में बहुत ही ज्यादा उत्साह है और सभी दिल थाम कर अमेजॉन सीजन 3 के टीज़र या ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
Panchayat Star Cast - Panchayat season 3 first look star Cast:
अगर पंचायत की स्टार कास्ट की बात की जाए तो सभी ने पंचायत के सीजन एक और सीजन 2 में बहुत ही अच्छे से अपने रोल को निभाया था लोगों ने सबको बहुत ही अच्छे से पसंद किया था हमको पंचायत सीजन 1 और सीजन 2 में जितेन कुमार, चंदन राय ,अशोक पथ है रघुवीर यादव, नैना गुप्ता ,फैसल मलिक, सुनीता रजवार आदि सब देखने को मिले थे जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी एक्टिंग को निभाया था और दर्शन पूरी स्टार कास्ट से इस तरह की एक्टिंग सीजन 3 में भी देखना चाहती है।
Panchayat के पहले दो सीजन को किया गया था बहुत ही ज्यादा पसंद!
लोगों ने पंचायत के सीजन वन और सीजन 2 की बहुत ही ज्यादा तारीफ की थी क्योंकि यह एक एसी सीरीज है जो की काफी लो बजट पर बनाई गई है और जिसका सारा का सारा शूटिंग एक ग्रामीण इलाके में किया गया है। इतने लो बजट पर बनने वाली पंचायत को लोगों ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया था और सभी एक्टर्स की सराहना की थी।
Panchayat season 3 release in 2024:
Panchayat season 3 first look आने के बाद ही अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर या टीचर जल्दी से ही आएगा और इसका सीजन 3 2024 में रिलीज हो सकता है।
Also Read:
MasterChef India 8 Winner - मोहम्मद आशिक बने मास्टरचेफ इंडिया के विनर।
0 टिप्पणियाँ