Apple iphone 16
Apple iphone 16

Hello! ताजा खबर में आपका स्वागत है। आज हम एक मजेदार खबर Apple iphone यूजर्स के लिए लेकर आए हैं। जो भी यूजर्स आईफोन 16 का इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। आईफोन 16 सीरीज को लांच होने में अभी कुछ महीनो का समय है और आईफोन 16 की स्पेसिफिकेशंस को लेकर बहुत सारे अनुमान लगाए जा रहे थे।

लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसने आईफोन 16 को सुर्खियों में बना दिया है। हम आपको आईफोन 16 प्रो एवम आईफोन 16 प्रो मैक्स को लेकर बहुत ही अच्छी खबर देने वाले हैं। पूरी खबर को जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें।

Iphone 16 leaked launch date:

जैसा कि हम जानते हैं आईफोन की दीवानगी इस कदर है की आईफोन 16 प्रो का लॉन्च इस साल का सबसे बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च माना जा रहा है। जी हां आईफोन 16 सीरीज इस साल लॉन्च होने जा रही है। Apple कंपनी आईफोन 16 सीरीज को इस साल सितंबर के महीने तक लांच कर सकती है।

Iphone 16 leaked specifications:

आईफोन 16 को लेकर कुछ खबर लीक हुई है। जिसमें आईफोन 16 की स्पेसिफिकेशंस को लेकर बात की जा रही है। लीक्ड खबर के अनुसार माना जाए तो यह बोला जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में बड़ी डिस्प्ले होने वाली है तथा इनकी बैटरी 2023 के आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स से अच्छी और बड़ी होने वाली है।

Apple iphone 16
Apple iphone 16

Iphone 16 leaked display size:

लीक्ड खबर के अनुसार आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की स्क्रीन 6.3 इंचेज एवं 6.9 इंचेज की होने वाली है। बढ़ते हुए स्क्रीन साइज से अनुमान लगाए जा सकता है कि आईफोन 16 सीरीज mobile की hight और width आईफोन 15 के मुकाबले बड़ी होने वाली है।

Iphone 16 leaked battery backup:

आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन के साइज बड़ा होने से ऐसा डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है कि इसमें बैटरी काफी अच्छी होने वाली है। जो कि पुराने आईफोन के मुकाबले बहुत ही अच्छी होगी। और यह एक बहुत ही अच्छा अपडेट आईफोन 16 सीरीज में देखने को मिल सकता है। जो की आईफोन यूजर्स तथा Android यूजर्स को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। क्योंकि बहुत सारे यूजर्स आईफोन के बजाय android स्मार्टफोंस को प्रेफर करते हैं क्योंकि उनमें बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिल जाता है।

Iphone 16 new capture button:

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में एक नई कैप्चर बटन भी डाली जा सकती है जो की टच करने पर रिस्पांस देगी। बटन को टच करने पर कोई भी फिजिकल मूवमेंट नहीं होगा। सिर्फ प्रेशर अप्लाई करने पर बटन काम करेगी जो की फोर्स सेंसर टेक्नोलॉजी के थ्रू ऑपरेट की जाएगी। यह बटन यूजर्स के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग तथा कैमरा से फोटो लेना आसान कर देगी।

Apple iphone 16

Iphone 16 series video capture button:

बटन के प्रेस करते ही वीडियो प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी। यह वीडियो रिकॉर्डिंग करना यूजर्स के लिए काफी आसान करेगी। इससे यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में काफी आसानी हो जाएगी। यह बटन आईफोन 16 सीरीज के राइट साइड में देखने को मिल सकती है। ताकि यह बहुत ही आसानी से ऑपरेट की जा सके। और हो सकता है कि इस बटन से कुछ अलग फीचर्स भी ओपन हो सकते हैं।

Apple iphone 16

Iphone 16 series new chipset and other Specifications:

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro max मॉडल में एक नई A18 बायोनिक चिपसेट भी एड की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 प्रो तथा आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में टेट्रा प्रिज्म टेलिफोटो लेंस डाला जा सकता है। जो की 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। जिससे closed up shot काफी अच्छे से लिया जा सकता है।


Iphone 16 leaked camera details:

iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है जो की आईफोन 15 सीरीज से काफी अच्छा होगा।


Note: ध्यान रखें जो भी जानकारी इस पोस्ट में आईफोन 16 सीरीज को लेकर दी गई है वह macrumors के हिसाब से दी गई है। हो सकता है इनमें से कुछ खबर या फिर कुछ specifications सच हों। सबसे अच्छा यह होगा कि आप एप्पल के द्वारा iPhone 16 series के बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट का इंतजार करें जिससे आपको सारी स्पेसिफिकेशंस का पता चल सके।

Also Read:

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Apple iphone 16 leaked specifications अच्छी लगी होगी और  Apple iphone 16 सीरीज को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। Please visit Again.