आपको बताना चाहेंगे कि ऊर्फी जावेद ने हाल ही में एक होटल में जाकर वेट्रेस की जॉब की। आज इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानोगे की उर्फी जावेद के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें एक वेट्रेस की जॉब करनी पड़ी। पूरी खबर जानने के लिए पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें।
वेट्रेस का काम करते हुए शेयर की पोस्ट -
ऊर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट की जिसमें वह एक होटल में वेट्रेस का काम करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक वेट्रेस के जैसे ड्रेस-अप कर रखा है तथा वह अपने हाथ में जूस लेकर लोगों को सर्व करते हुए दिख रही हैं। वह लोगों से ऑर्डर्स भी ले रही है।
ऊर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम के इस पोस्ट के कैप्शन में बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया-
कैप्शन में लिखा - वेट्रेस की जॉब करना था एक ड्रीम -
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा के उनका Waitress की जॉब करने का एक ड्रीम था। कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता यह बस हमारा पर्सपेक्टिव होता है की हम उसे कैसे देखते हैं। वो हमेशा से एक वेट्रेस के जैसे काम करना चाहती थी।
Urfi Javed को क्यों करना पड़ा वेट्रेस का काम -
उर्फी जावेद ने इस पोस्ट में बताया की उन्हें वेट्रेस के जैसे काम करने काफी प्राउड फील किया और उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने वेट्रेस के रूप में काम करके मिले हुए पैसे को एक कैंसर पेशेंट ऐड एसोसिएशन को डोनेट किया जो कि कैंसर पेशेंट्स का इलाज करने में इस्तमाल किया जाएगा।
उर्फी जावेद की लोग कर रहे हैं तारीफ -
अक्सर लोग उन्हें उनके फैशन सेंस से रिलेटेड पोस्ट को लेकर ट्रॉल करते रहते हैं। लेकिन जैसे ही उर्फी ने यह पोस्ट डाली इस पोस्ट पर लोगो ने बहुत लाइक्स और कॉमेंट्स किए। उर्फी के फैंस उनके इस एक्ट को देखकर उरफी की बहुत ही ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा शेयर की जा रही है।
About Urfi Javed:-
- उर्फी जावेद एक इंडियन एक्ट्रेस हैं। वह अपने फैशन सेंस को लेकर बहुत ही ज्यादा मशहूर है , उन्होंने अपने फैशन सेंस को लेकर ही सोशल मीडिया पर एक छवि बनाई।
- ऊर्फी जावेद बहुत ही ज्यादा लाइमलाइट बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा होने पर बनी। जहां पर उन्होंने गार्बेज से बनी एक ड्रेस को पहना।
- उन्हें एशिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली सेलिब्रिटी का भी टैग मिला। जिसमें उन्होंने अच्छी अच्छी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ा था।
यह भी पढ़ें-
- Urfi Javed hospitalized - उर्फी हुईं हॉस्पिटल में भर्ती ,शेयर की हॉस्पिल से तसवीरें --
- दूसरी शादी होते ही अरबाज़ खान ने मलाइका अरोरा को किया Unfollow, इसके बदले मलाइका ने किया कुछ ऐसा...! क्या मलाइका भी करेंगी दूसरी शादी ? आइये जानें--
- Puneet Superstar proposes Urfi Javed - पुनीत ने उर्फी को किया प्रोपोज़, देखें उर्फी का रिएक्शन
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Urfi javed as waitress अच्छी लगी होगी और Urfi javed as waitress को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद। Please visit Again.
0 टिप्पणियाँ