Xiaomi 13t pro

Xiaomi
कंपनी जल्द ही अपने दो Xiaomi 13t , Xiaomi 13t pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। Xiaomi जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। Xiaomi ने ये दोनों मोबाइल सितंबर 2023 में चीन में लॉन्च किए थे और यह यूजर्स द्वारा काफ़ी पसंद किए गए थे।

आज हम इस पोस्ट में इन्हीं दोनों मोबाइलों (Xiaomi 13t , Xiaomi 13t pro) के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। इन दोनों मोबाइलों की स्पेसिफिकेशंस डिटेल में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Xiaomi 13t Pro launch date:

Xiaomi कंपनी Xiaomi 13t , Xiaomi 13t pro को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। खबरों के मुताबिक यह मोबाइल इंडिया में 2024 जनवरी महीने के अंत या फिर फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।


Xiaomi 13t Pro battery and charging:

इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इनकी बैटरी तथा इनका चार्ज है। इन दोनों मोबाइलों की बैटरी लगभग 5000 mah की है तथा 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। जो इस स्मार्टफोन को लगभग 13 से 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। यूजर्स जिनका बिजी शेड्यूल होता है उनके लिए यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की वजह से काफी कन्वेनिएंट रहेगा। एक बार रिचार्ज होने पर 10 से 12 घंटे का बैकअप दे सकता है।

Xiaomi 13t Pro Specifications:

Xiaomi 13t , Xiaomi 13t pro में बहुत ही अच्छी स्पेसिफिकेशंस होने वाली है। अगर आप इस मोबाइल को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी  स्पेसिफिकेशंस के बारे में जरूर जान लें। इस मोबाइल की सबसे हाइलाइटेड स्पेसिफिकेशंस इसकी RAM, इंटरनल स्टोरेज, बैटरी, कैमरा तथा चार्जिंग है। डीटेल्ड स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई टेबल जरूर देखें।

Feature Description
Brand Xiaomi
Model Xiaomi 13T, Xiaomi 13T Pro
Weight (g) 203.00
Battery Capacity 5000 mah
Fast Charging 120W Hyper Charge
Wireless Charging Yes
Screen Size (inches) 6.67
Resolution 1220x2712 pixels
Protection Type Gorilla Glass
Processor Make MediaTek Dimensity 9200+ octa core
RAM 12GB
Internal Storage 256GB
Rear Camera 50MP + 50MP + 13MP
Front Camera 20-megapixel

Xiaomi 13t pro display:

Xiaomi 13t pro मैं काफी अच्छी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों फोन की डिस्प्ले साइज काफी बड़ा है। जो कि लगभग 6.67 इंच है। इन दोनों स्मार्टफोन में amoled टाइप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1220 * 2712 पिक्सल है। गिरने पर स्क्रीन को क्रेक होने से बचने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है जो इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन को काफी अच्छे से प्रोटेक्ट करेगा।


Xiaomi 13t pro Camera:

कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का सबसे जरूरी फीचर रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए इन स्मार्टफोन में काफी अच्छे कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इन स्मार्टफोन में 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा एवं 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ-साथ 50MP टेलिफोटो कैमरा है जो कि लगभग 20x डिजिटल जूम और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग में प्राइमरी कैमरे से 8k@24fps की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे 30 एफपीएस फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।


Xiaomi 13t pro Processor:

दोनों स्मार्टफोन में काफी अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Mediatech का डायमंड सिटी 9200 प्लस प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। जो इस फोन की प्रोसेसिंग स्पीड को काफी अच्छा बना कर रखेगा। जिससे आप हैवी से हैवी प्रोसेसिंग आराम से कर सकते हैं। एक अच्छा प्रोसेसर होने से यह मोबाइल गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा होने वाला है। इन स्मार्टफोंस में आप अच्छे से अच्छा गेम्स अच्छे ग्राफिक्स के साथ भी आसानी से खेल पाएंगे।

Xiaomi 13t pro Price in India:

जैसा कि आपको इस पोस्ट के शुरूआत में बताया गया था कि ये दोनों स्मार्टफोंस चीन के मार्केट में 2023 में ही लॉन्च कर दिए गए थे। जहां पर इनकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 58000 रूपये की रखी गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडियन मार्केट में भी इनकी कीमत बराबर हो सकती है।


Also Read:


आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट Xiaomi 13t pro अच्छी लगी होगी और  Xiaomi 13t pro को लेकर पर्याप्त खबर मिली होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। Please visit Again.